गाजियाबाद।मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने समुदाय विशेष के लोगों को भड़काने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के भिक्कनपुर गांव निवासी शाहिद मलिक पुत्र इदरीश मलिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उपरोक्त युवक ने निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई को लेकर अपने फोन से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल दिया।
कुछ ही देर में यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया और फिर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।